spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अमेरिका वालों का पहली पसंद बना Motorola का यह नया फोन, 20 जून से बिक्री होगी शुरू

Motorola Edge 2024: मोटोरोला ने अमेरिका में मंगलवार, 4 जून को Motorola Edge 2024 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm के Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी जो 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस धाकड़ फोन में 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट, और 32 मेगापिक्सल की सेल्फी शूटर है।

Motorola Edge 2024 में कस्टमाइजेबल क्विक बटन

Motorola Edge 2024 में कस्टमाइजेबल क्विक बटन और IP68 रेटिंग वाला बिल्ड है। यह फोन अमेरिका में इस महीने के अंत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जल्द ही इसके इंडिया में सेल होने की उम्मीद है। मोटोरोला एज 2024 की कीमत यूएस में 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए $549.99 (लगभग Rs. 45,900) है।

कहां मिलेगा यह फोन

यह Motorola US वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह 20 जून से अमेरिका में कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ Amazon और BestBuy जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद, यह T-Mobile, Metro by T-Mobile, Spectrum, Consumer Cellular, Straight Talk, Total By Verizon, और Visible जैसे स्टोरों में भी उपलब्ध होगा।

256GB क्षमता वाला धाकड़ फोन

मोटोरोला एज 2024 में 6.6 इंच की पूर्ण HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सेल) कर्व्ड pOLED स्क्रीन है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट, 1,300निट्स पीक ब्राइटनेस, और Corning Gorilla Glass 3 की सुरक्षा है। फोन Qualcomm के Snapdragon 7s Gen2 SoC के साथ आता है जिसे 8GB LPDDR4X RAM और 256GB मिलेगा।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

फोन की बैटरी 5000mAh की है

मोटोरोला Edge 2024 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 144 हर्ट्ज़ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल सेल्फी फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर आधारित है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts