- विज्ञापन -
Home Tech Motorola Edge 30 Fusion: नजर ना लग जाए मोटोरोला के इस फोन को,...

Motorola Edge 30 Fusion: नजर ना लग जाए मोटोरोला के इस फोन को, नए रंग में बिखेरेगा जलवे

- विज्ञापन -

Motorola Edge 30 Fusion: इसी साल सितंबर में स्मार्टफोन निर्माता कपंनी ने मोटोरोला ने Motorola Edge 30 Fusion को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और अब कंपनी ने इस फोन को शानदार कलर में अमेरिकन मार्केट में पेश किया है। जिस कलर में इस पेश किया है वो है Viva Magenta, जो पैनटोन कलर ऑफ द ईयर 2023 है। इस नए कलर में फोन काफी जबरदस्त लग रहा है और Pantone पिछले करीब 20 सालों से कलर ऑफ द ईयर चुनता आ रहा है। बता दें मोटोरोला ने Pantone के साथ ग्लोबली पार्टनरशिप की है।

Motorola Edge 30 Fusion की कीमत

Motorola Edge 30 Fusion की कीमत की बात करें तो 799.99 डॉलर यानि करीब 65,095 रुपये है। फोन के साथ Moto Buds 600 ANC TWS ईयरबड्स भी मिलते हैं। और खास बात ये है कि अगर आप बड्स नहीं खरीदना चाहते तो फोन की कीमत 699 डॉलर यानि 56,958 रुपये हो जाएगी लेकिन तब ये फोन ब्लू वैरिएंट में मिलेगा।

Motorola Edge 30 Fusion के स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 30 Fusion में 6.5-इंच का सेंटर्ड पंच-होल 10-बिट कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले मिलता है।

 फोन में 144HZ का रिफ्रेश रेट और 360HZ का टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और 110 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट मिलता है और Android 12 को बूट करता है।

Motorola Edge 30 Fusion का कैमरा और बैटरी

Motorola Edge 30 Fusion के कैमरे की बात करें तो इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा।

फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर मिलता है। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट मिलता है। प्रोटेक्शन के लिए फोन में पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट मिलता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version