Motorola Edge 30 Ultra: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपने बेहतरीन फोन्स के लिए देश में चर्चित कंपनी मानी जाती है. कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2023 में अपना जबरदस्त स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Ultra को मार्केट में लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन कि कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद लोगों में इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए होड़ मच गई है.
Motorola Edge 30 Ultra Discount
आपको बता दें कि दरअसल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इस स्मार्टफोन को 50 प्रतिशत की छूट के साथ बेचा जा रहा है. वैसे इस स्मार्टफोन कि कीमत 69,999 रुपए है लेकिन 50 प्रतिशत की छूट के बाद आप इस स्मार्टफोन को महज 34,999 रुपए कि कीमत में खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही इस प्राइस में ग्राहकों को फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन पर डिस्कॉउंट के बाद कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. वहीं इसपर 20300 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है. हालांकि यह कीमत आपके पुराने फोन कि कंडिशन पर निर्भर करता है.
Motorola Edge 30 Ultra Specs
अब इस स्मार्टफोन कि खासियत के बारे में बात करें तो इस फोन में कंपनी ने 6.67-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले प्रदान कराई है जो 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ये फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है.
इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं Motorola Edhe 30 Ultra में कंपनी ने 4,610mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो 125W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नए साल पर कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का ये जबरदस्त आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.