- विज्ञापन -
Home Tech Motorola G04: 8GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की सेल शुरू, 8 हजार...

Motorola G04: 8GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की सेल शुरू, 8 हजार से भी कम है कीमत, जानें कैसे हैं फीचर्स

Motorola G04
Image Credit- Motorola

Motorola G04: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने हालही में अपना एक बेहतरीन स्मार्टफोन Motorola G04 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन की सेल भी शुरू हो गई है. वहीं इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने 8 हजार रुपए से भी कम कीमत में बाजार में उतारा है. वहीं इसमें आपको 8जीबी रैम के साथ एक दमदार बैटरी भी मिल जाती है.

Motorola G04 Specifications

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि Moto G04 लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं इसमें 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया हुआ है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन यूनिसॉक T606 प्रोसेसर से लैस है. वहीं इस स्मार्टफोन को 4GB और 8GB रैम में लाया गया है. वर्चुअल रैम फीचर की मदद से रैम को और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 128 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है. पॉवर के लिए Moto G04 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 15 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G04 में 16 मेगापिक्‍सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक एलईडी फ्लैश दिया हुआ है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम स्‍लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे सुविधाएं दी गई हैं.

क्या है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Moto G04 के 4GB+64GB जीबी वैरिएंट कि कीमत 6999 रुपए और इसके 8GB+128GB वैरिएंट कि कीमत 7,999 रुपए रखी गई है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने कॉनकॉर्ड ब्‍लैक, सी ग्रीन, स्‍टेन ब्‍लू और सनराइज ऑरेंज जैसे चार रंगों में बाजार में उतारा है. इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version