Motorola Moto X40: कुछ दिनों पहले मोटो के फोन की लिस्टिंग में कुछ शॉट्स और स्पेक्स शामिल थे। लेकिन अब फोन के ज्यादातर डिटेल्स को शामिल करके अपडेट कर दिया गया है। चलिए बताते हैं आपको क्या है मामला…
Motorola Moto X40 स्पेसिफिकेशन
अगर मोटोरोला X40 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिपसेट पर चलेगा और 144Hz 6.67-इंच की कर्व OLED स्क्रीन मिलेगी। बात मेमोरी की करें तो फोन 8GB से 18GB तक जाते हैं जबकि स्टोरेज वेरिएंट 128GB से शुरू होकर 512GB तक है।
फोन में तीन रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें एक 50MP मुख्य कैमरा, एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 12MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। । साथ ही पिछले साल लॉन्च हुए X30 प्रो की तरह इस फोन में भी 2x ऑप्टिकल जूम और 12MP टेलीफोटो यूनिट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Motorola Moto X40 फीचर्स
अगर हम बैटरी का बात करें तो मोटो एड एक्स40 में 5,000MAh की बैटरी 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।
कब लॉन्च होगी Motorola Moto X40
बता दें कि मोटोरोला मोटो एक्स40 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस फोन को पहले चीन में पेश करने के बाद ही बाकी बाजारों में लॉन्च करेगी। Motorola Edge 40 Pro का रीब्रांडेड मॉडल साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
उम्मीद है कि लीक्स और उम्मीद से कई ज्यादा फीचर्स के साथ मोटोरोला एक्स 40 लॉन्च किया जा सकता है।