- विज्ञापन -
Motorola Razr 2023: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला बहुत जल्द रेजर फोन को एक अपग्रेड वर्जन के साथ पेश कर सकता है। इस फोन को लेकर कई नई जानकारियां भी लीक हुईं हैं जिसके मुताबिक फोन में बड़ा सेकंडरी डिस्प्ले मिलने वाला है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला का नया रेजर फोन ‘Juno’ कोडनेम के साथ है। लीक में फोन के सेकंडरी डिस्प्ले को धांसू बताया जा रहा है जबकि फोन का पहले वाला मॉडल 2.7-इंच के सेकंडरी डिस्प्ले के साथ था।
Motorola Razr का रेंडर लीक
लीक के मुताबिक नए रेजर के कुछ हाई क्वालिटी रेंडर शेयर किए गए हैं जिससे पता चला है कि फोन में नया डिजाइन देखने को मिलने वाला है जिसमें रियर पैनल भी होगा।
फोन में पैनल को दो अलग-अलग भागों में बांटा गया है। इसमें एक मैट वेलवेट एजी ग्लास के साथ है जिसमें नीचे मोटोरोला और रेजर का लॉगो के साथ एक ब्राइटनेस ग्लास है।
Motorola Razr 2023 का डिजाइन
फोन के नए रेजर के डिजाइन की बात करें तो इसके पीछे दो कैमरे मिलेंगे जिन्हे लेकर उम्मीद है कि फ्रंट कैमरा 32MP का होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मार्केट में फ्लिप फोन को काफी पसंद किया जा रहा है और इसी के देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फ्लिप फोन को मार्केट में लाने की कोशिश में है। वैसे अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
- विज्ञापन -