Netflix: देश में ओटीटी ऐप (OTT App) का क्रेज काफी तेजी से बढ़ चुका है. ऐसे में लोग इन ओटीटी ऐप्स का सबस्क्रिप्शन खरीदते हैं जिसके लिए यूजर्स को कुछ पैसे खर्च करने होते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स (Netflix) भी एक चर्चित ओटीटी ऐप है जहां पर लोगों को नई मूवीज से लेकर कई सारी मनोरंजन प्राप्त हो जाती है. लेकिन इसके लिए भी लोगों को सबस्क्रिपशन लेना पड़ता है जिसके लिए कुछ पैसे खर्च करने होते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी खबर के बारे में जिसे जानकर आप भी प्री में नेटफ्लिक्स का आनंद उठा सकते हैं.
Netflix
दरअसल अगर आप भी रिलायंस जियो (Reliance Jio) या एयरटेल (Airtel) के यूजर हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है. दरअसल टेलीकॉम कंपनियां अपने-अपने अलग प्लान्स के साथ मुफ्त ओटीटी ऐप्स की सुविधाएं अपने यूजर्स को प्रदान कराती हैं. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ जियो और एयरटेल के प्लान्स के बारे में जिनमें आपको नेटफ्लिक्स बिलकुल फ्री में मिल जाता है.
Jio का प्लान
आपको बता दें कि रिलांयस जियो के दो प्रीपेड प्लान में नेटफिफिक्स ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. दरअसल जियो के 1099 रुपए के प्लान में आपको नेटफिलिक्स मोबाइल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा यूजर को 84 दिनों की वैधता के साथ डेली 2 जीबी इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 100 एसएमएस की सुविधा भी प्रदान कराई जाती है.
इसके साथ ही जियो के 1499 रुपए वाले प्लान में भी यूजर्स को नेटफिलिक्स की मुफ्त सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ डेली 3 जीबी इंटरनेट, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्वाउड जैसी कई सुविधाओं का लाभ मिलता है.
Airtel का प्लान
वहीं दूसरी ओर एयरटेल की बात करें तो एयरटेल के 1499 रुपए के प्लान में यूजर्स को नेटफिलिक्स के बेसिक प्लान का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इतना ही नहीं नेटफिलिक्स के अलावा इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता के साथ डेली 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिल जाती है. वहीं इस प्लान में आपको हेलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक, और अपोलो 24×7 जैसी सुविधाएं भी फ्री में मिल जाती हैं.