spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Netflix Premium Plan: अब फ्री में मिलेगा नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, जान लें क्या है पूरा प्लान

Netflix Premium Plan: आजकल का ट्रेंड बन गया है कि लोग घर पर बैठे बेव सीरीज और फिल्मों का मजा लेने के लिए OTT प्लैटफॉर्म का सहारा लेते हैं। लोगों को ये सुविधा घर बैठे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, सोनी लिव, डिज़्नी+ hotstar पर मिल जाती है। वैसे भी भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना वक्त नहीं है कि वो सिनेमा हॉल जाकर फिल्म देखे । अब अगर OTT प्लेटफॉर्म की बात करें तो कुछ कंपनियां के दाम तो ठीक-ठाक हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स की कीमत थोड़ी ज़्यादा है।

ये रहा पूरा प्लान
लेकिन अगर हम कहें कि आप नेटफ्लिक्स का आनंद बिना सब्क्रिप्शन के पैसे चुकाए भी ले सकते हैं तो शायद आपको सुनकर मजा आ जाएगा। लेकिन हम बात कर रहे हैं एयरटेल के पोस्टपेड प्लान की तो ग्राहकों को फ्री में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। दरअसल Airtel के 1,199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की खासियत ये है कि इसमें बिना किसी एडिशनल चार्ज के नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। मतलब साफ है कि नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे।

इसके अलावा Amazon Prime और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलता है। साथ ही ग्राहकों को इसमें 3 मुफ्त फैमिली ऐड-ऑन On दिए जाते हैं। एयरटेल के 1,199 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा भी दिया जा रहा है। कई बार होता है कि आपको डेटा की टेंशन रहती है तो इस प्लान में आपको 150GB डेटा रोलओवर दिया जाता है और रोजाना आपको इसमें हर दिन 100 SMS का फायदा भी मिलता है।

अगर दूसरे प्लान की बात करें तो एयरटेल 999 रुपये का प्लान भी देता है जिसमें आपको 100GB डेटा रोलओवर मिलता है। इस प्लान में कस्टमर्स को अमेज़न प्राइम और डिज़्नी+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। हालांकि इस प्लान में Netflix नहीं दिया जाता है लेकिन 2 फ्री फैमिली ऐड ऑन प्लान मिलते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts