- विज्ञापन -
Home Tech New Update: WhatsApp ने ‘चैनल’ लॉन्च किया, यह फीचर टेलिग्राम जैसा है!...

New Update: WhatsApp ने ‘चैनल’ लॉन्च किया, यह फीचर टेलिग्राम जैसा है! अब हर कोई बना सकेगा फॉलोवर्स, इसके बारे में जानें

New Update: WhatsApp ने एक नए फीचर की घोषणा की है जिसका नाम है “चैनल” (Channels)। यह फीचर टेलीग्राम (Telegram) के ‘चैनल’ फीचर की तरह दिखाई देता है। WhatsApp चैनल (WhatsApp Channels) भी इसे एक ब्रॉडकास्ट फीचर के रूप में प्रस्तुत कर रहा है, जिसके माध्यम से लोग और संगठन अपने फॉलोवर्स को सूचनाएं पहुंचा सकेंगे और उन्हें उनके पसंदीदा विषयों पर अपडेट कर सकेंगे। गुरुवार को WhatsApp ने घोषित किया है कि कोलंबिया और सिंगापुर में चैनल फीचर का लॉन्च होने वाला है। आने वाले महीनों में इस सुविधा को भारत सहित अन्य देशों में भी उपलब्ध किया जाएगा।

क्‍या है WhatsApp Channel ?

- विज्ञापन -

WhatsApp के मुताबिक, इंपोर्टेंट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए ‘चैनल’ एक सरल, विश्वसनीय और निजी तरीका है। ‘चैनल’ को ‘अपडेट’ नामक एक नए टैब में लाया जा रहा है। इस टैब में उपयोगकर्ताओं को ‘स्टेटस’ और उनके द्वारा फॉलो किए जा रहे ‘चैनल’ दिखाए जाएंगे।

चैनल पर क्‍या कंटेन्ट भेज सकेंगे ? 

WhatsApp ने बताया है कि चैनल एक ऐसा टूल है, जिसमें one-way कम्युनिकेशन होगा। इसकी मदद से एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टीकर और पोल अपने followers को भेज पाएगा। लोग WhatsApp पर अपने पसंदीदा चैनल को आसानी से सर्च कर पाएंगे, इसके लिए WhatsApp एक डायरेक्टरी भी बना रहा है। ऑनलाइन लिंक के जरिए भी चैनलों से जुड़ा जा सकेगा।

एडमिन और फॉलोवर दोनों की प्राइवेट जानकारी रहेगी सेफ  

WhatsApp ने कहा है कि उसका लक्ष्य ‘चैनल’ फ़ीचर को दुनिया की सबसे प्राइवेट ब्रॉडकास्ट सेवा बनाना है। चैनल पर एडमिन और फ़ॉलोवर दोनों की निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी। चैनल के एडमिन का फोन नंबर और प्रोफ़ाइल फोटो उसके फ़ॉलोवर्स नहीं देख पाएंगे। उसी तरह, अगर आप किसी चैनल को फ़ॉलो करते हैं तो एडमिन या बाकी फ़ॉलोवर्स आपका फोन नंबर नहीं देख सकेंगे। किस चैनल को फ़ॉलो करना है, किसे नहीं, यह पूरी तरह से यूजर की इच्छा पर निर्भर करेगा।

कोई भी बना सकता है अपना चैनल 

WhatsApp ने बताया है कि कोई भी व्यक्ति अपना चैनल बना सकता है। एडमिन यह तय कर सकेगा कि कौन उनके चैनल को फॉलो कर सकता है। WhatsApp इस तरह की सुविधा भी लाएगा जिससे लोगों को डायरेक्ट्री में सर्च करने पर उनके पसंदीदा टॉपिक से जुड़ा चैनल मिल जाए। WhatsApp ने उम्मीद जताई है कि लोगों को चैनल फीचर का इस्तेमाल करने में मजा आएगा।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version