Noise Colorfit Macro: नॉयज (Noise) ने हालही में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नई घड़ी में कंपनी ने कई लाजवाब फीचर्स प्रदान कराए हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच (Best Smartwatch 2024) Noise Colorfit Macro को बाजार में उतारा है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने शानदार हेल्थ फीचर्स के साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम रखी है.
Noise Colorfit Macro Specifications
आपको बता दें कि Noise ColorFit Macro में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 2 इंच की TFT PCD डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये स्मार्टवॉच Noise Tru Sync तकनीक के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और एक स्पीकर भी दिया गया है. नई स्मार्टवॉच में एक मैटल फिनिश और राउंड कॉर्नर के साथ रेक्टेंगुलर डिस्प्ले है. इसमें आपको हार्ट रेट, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप, स्ट्रेस और फीमेल मैंस्ट्रुअल साइकल जैसे धांसू हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
https://twitter.com/khanr1122/status/1758677174201074133
इतना ही नहीं इस नई घड़ी में कंपनी ने 115 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स प्रदान कराए हैं. साथ ही इस स्मार्टवॉच में वॉयस एसिस्टेंट मिल जाता है. यह NoiseFit ऐप्लिकेशन से लिंक हो सकती है. पॉवर की बात करें तो ये स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज पर करीब 7 दिनों तक का बैकअप प्रदान करती है. इसके साथ ही इसमें म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, नोटिफिकेशन डिस्प्ले और कैलकुलेटर जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं.
कितनी है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Noise ColorFit Macro के सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 1,399 रुपए, लैदर वेरिएंट की कीमत 1,499 रुपए और मैटल वेरिएंट की कीमत 1,599 रुपए रखी है. इस स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीद सकते हैं. वहीं अभी इसे प्री बुक किया जा सकता है. इसकी सेल 19 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है.