spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Noise Smartwatch: अब पानी में भी चलेगी ये स्मार्टवॉच, जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ कीमत महज इतनी, जानें खूबियां

Noise Smartwatch: नॉइस (Noise) देश में एक मशहूर स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी बन चुकी है. नॉइस कंपनी की स्मार्टवॉच को देश के युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी एक और नई स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि यह पानी में भी काम करने में सक्षम है यानी यह पानी से खराब नहीं होता है. वहीं इसमें आपको बेहद धांसू बैटरी बैकअप भी मिल जाता है.

Noise Smartwatch Features

आपको बता दें कि दरअसल कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच ColorFit Thrill को बाजार में उतारा है. इस नए स्मार्टवॉच में स्क्वेयर डायल दिया गया है. वहीं इसमें कई तरह के कैमोफ्लाज स्ट्रैप्स भी उपलब्ध कराए गए हैं जो इसके लुक में चार चांद लगाते हैं.

कंपनी ने इस घड़ी में 2.0-इंच का TFT LCD स्क्रीन उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें Noise Tru Sync तकनीक का भी प्रयोग किया गया है जिसकी मदद से आप ब्लूटूथ कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं. इससे जल्दी कॉल कनेक्ट के साथ यह घड़ी बैटरी भी कम यूज करती है.

इतना ही नहीं इस नई स्मार्टवॉच में हॉर्ट रेट मॉनिटर, ऑक्सीजन लेवल, नींद और तनाव को ट्रैक करने जैसे फीचर्स के साथ 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी मुहैया कराए गए हैं. वहीं इसे IP68 रेटिंग भी प्राप्त है जिसका सीधा मतलब है कि ये पानी और धूल से खराब नहीं होती है.

इसके अलावा ये स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों स्मार्टफोन्स में कार्य करने में सक्षम है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में आपको नोटिफिकेशन, मौसम, रिमाइंडर, अलार्म, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और कैलकुलेटर जैसे कई फीचर्स का लाभ उठाने का मौका मिलेगा. पॉवर की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टवॉच फुल चार्ज पर करीब 15 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Noise ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच की कीमत 1,899 रखी है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी आसानी से खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो Noise की ये नई घड़ी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts