NoiseFit Grace: स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉयस (Noise) ने हालही में अपनी एक नई स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नई स्मार्टवॉच में कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी मुहैया कराए हैं. दरअसल कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच NoiseFit Grace को बाजार में उतार दिया है. इस स्मार्टवॉच की कीमत भी ज्यादा नहीं रखी गई है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश और आकर्षक है.
NoiseFit Grace Specifications
आपको बता दें कि NoiseFit Grace Smartwatch में 1.1 इंच की एमोलैड डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 360X360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. वहीं इसमें कंपनी ने AI वॉयस असिस्टेंट और बिल्ट-इन कैलेंडर का भी सपोर्ट प्रदान कराया है.
इतना ही नहीं ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है. इस फीचर की मदद से यूजर्स स्मार्टवॉच को सीधे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके किसी से भी कॉल पर बात कर पाएंगे. साथ ही इसमें आपको मैक्सिमम 10 कॉनेक्ट्स को सेव भी कर सकते हैं.
NoiseFit Grace Smartwatch Unveiledhttps://t.co/ItFoGB6tTI#NoiseFit #NoiseFitGrace #Android #news #smartphones #like4like #likeforlike #follow4follow #techblog #technews #futuretechnology #socialmedia #innovation #apple #iPhone #5G #iOS #world #gadgets #engineering
— TechnoBugg (@TechnobuggTweet) February 6, 2024
वहीं NoiseFit Grace में हार्ट रेट मॉनिटर और एसपीओ2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रैस लेवल मॉनिटर जैसे हेल्थ फीचर्स से भी लैस है. वहीं इस स्मार्टवॉच को आईपी67 रेटिंग प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये स्मार्टवॉच पानी और धूल से भी नहीं खराब होती है. इसमें यूजर को 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. साथ ही इसमें दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है जो इस स्मार्टवॉच को लंबे समय तक चार्ज रखने में सक्षम है.
NoiseFit Grace Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Noise ने अपनी इस स्मार्टवॉच की कीमत 2999 रुपए रखी है. वहीं इसे कंपनी ने मेटल सिल्वर, रोज गोल्ड और जेट ब्लैक जैसे तीन रंगों में बाजार में उतारा है. साथ ही इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो नॉयस की ये नई घड़ी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है.