Nokia 225 4G: नोकिया कभी मोबाइल फोन मार्केट का बादशाह था, अब वे फिर खुद को दोबारा साबित करने में लगा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने Nokia 225 4G को रिफ्रेश करने की तैयारी में है। इसका नया अपडेट वर्जन लॉन्च होने व8ला है। बताया जा रहा है कि इसे इस बार दो धाकड़ कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। ये नया फोन S30+ OS पर काम करेगा, जिससे लोगों को पहले से अधिक स्पीड और क्वालिटी मिलेगी।
गुलाबी और हरे-नीले रंग में आएगा
नए Nokia 225 4G में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और HMD के इन-हाउस S30+ ओएस के साथ आएगा। इसमें यूजर्स को फ्लैशलाइट के साथ पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेंसर मिलेगा। इस फोन में 64MB रैम और 128MB स्टोरेज दी गई है। ये नया पहले से अधिक स्टाइलिश होगा। फोन को गुलाबी और हरे-नीले रंग में आएगा, जिसके पीछे HMD और Nokia ब्रांडिंग है।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे
3 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा
नए Nokia 225 4G 2024 में नंबर पैड के साथ 2.4 इंच का डिस्प्ले होगा. इसमें पीछे की तरफ VJA कैमरा या 3 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। इसमें 128MB स्टोरेज और 64MB रैम मिल सकती है और फोन में 1,450mAh की बैटरी आएगी। Nokia 225 4G 2024 की कीमत लगभग 8,000 रुपये होगी। 2020 में Nokia 225 4G को 3,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। फोन स्क्रीन का साइज़ 2.4 इंच होगा था।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे