Nokia feature phones: आज के जमाने में जिसे डब्बा फोन (Feature Phone) कहा जाता है वो किसी समय लोगों के लिए बड़ा काम का फोन हुआ करता था। फीचर फोन से लोग फोन पर बात करने के अलावा मैसेज के जरिए चैट और एफएम रेडियो से गाना सुना करते थे। पॉकेट में ईजी टू केयरी और गिरने पर भी डिस्प्ले टूटने का कोई ज्यादा डर नहीं रहता था।
हालांकि, मार्केट में जब से स्मार्टफोन (Smartphones) की एंट्री हुई है तब से फीचर्स फोन्स (Keypad Mobile) कहीं लुपत हो गए हैं। अगर आप अपनी पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं या इस तरह के फोन को यूज करने की सोच रहे हैं तो मार्केट में एक नया फीचर फोन (New Feature Phone) उतरा है।
नोकिया (Nokia) ने भारत में अपना नया फीचर लॉन्च कर दिया है जो स्मार्टफोन जितने बड़े डिस्प्ले के साथ तो नहीं है लेकिन इसमें कई खास फीचर्स मौजूद हैं। नोकिया ने 110 नामक नया मॉडल (Nokia 110 2022) मार्केट में उतार दिया है। इससे पहले कंपनी ने Nokia 8210 4G मॉडल 3,999 रुपये में लॉन्च किया था। अब भारतीय मार्केट में Nokia 110 2022 पेश कर दिया गया है, आइए इसके बारे में जानते हैं।
Nokia 110 2022 Specifications
नोकिया 110 2022 एक फीचर फोन है जो कि एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। इस फोन को आसानी से यूज किया जा सकता है। इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं जो फोन को यूज करने का मजा दुगा कर देंगे। फोन में एक रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही एक इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर भी शामिल है।
Nokia 110 2022 Features
बात करें नोकिया 110 के अन्य फीचर्स की तो इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन उपलब्ध है। इसके अलावा कलर डिस्प्ले, FM रेडियो, टॉर्च, गेम और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में 1000mAh बैटरी पैक है। स्टोरेज के लिए 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी का यूज किया जा सकता है।
Nokia 110 2022 Price In India
नोकिया 110 2022 को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इनमें चारकोल, सियान और रोज़ गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन हैं। फोन की कीमत 1,799 रुपये है जिसके साथ 299 रुपये का ईयरफोन मुफ्त दिया जा रहा है। इस फोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।