Nokia Flip Phone: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नोकिया (Nokia) जल्द ही अपना एक नया फ्लिप फोन (Nokia Flip Phone) को बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो युवाओं को खासतौर पर पसंद आ सकता है. जी हां दरअसल Barbie फीवर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में इसपर मूवी भी बन चुकी है. अब नोकिया भी इस थीम पर अपना एक नया फ्लिप फोन लॉन्च करने वाली है.
Nokia Flip Phone
आपको बता दें कि इसके लिए HMD ने Mattel के बार्बी ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन भी किया है. नया फोन काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. क्योंकि ये एक फ्लिप डिवाइस होगा. कंपनी की तरफ से नया फोन HMD ब्रांडिंग के साथ फोन लाया जाएगा. कंपनी की तरफ से रेट्रो फीचर फोन लाया जा रहा है. खास बात है कि ये फ्लिप डिवाइस होगा जो काफी आकर्षित होने वाला है. ये ऐसे लोगों के लिए काफी खास होने वाला है जो स्मार्टफोन एडिक्शन छोड़ना चाहते हैं.
इतना ही नहीं Nokia को लेकर पहले जानकारी सामने आई थी कि HMD अब और ज्यादा अपने स्मार्टफोन में इस नाम का यूज नहीं करेगा. इस पर कंपनी की तरफ से HMD Brand का लोगो होने वाला है. लेकिन HMD ने साफ कर दिया है कि वह आगे भी Nokia का ब्रांडिंग लोगो ही यूज करने वाला है.
Nokia का नया रेट्रो फीचर फोन 3310 नए अवतार में आने वाला है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस आगामी फ्लिप फोन में आपको दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी करीब फोन को 2 दिनों तक चार्ज रखने में सक्षम होगी. वहीं इसका लुक भी काफी आकर्षक होने वाला है. इसके अलावा इसमें एक शानदार कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.