spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nokia G42 5G के सस्ते वैरिएंट ने मार्केट में मारी एंट्री, 50MP के कैमरा के साथ कीमत 10 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स

Nokia G42 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नोकिया (Nokia) ने हालही में अपना एक नया सस्ता 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाती है. जी हां दरअसल Nokia G42 5G के सस्ते वैरिएंट को कंपनी ने हालही में बाजार में उतार दिया है. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है जो देश के युवाओँ को खूब पसंद आता है.

Nokia G42 5G Features

आपको बता दें कि दरअसल कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 4जीबी रैम वेरिएंट को उतारा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं ये फोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Nokia G42 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर उपलब्ध कराया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मुहैया कराया गया है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है.

ये बैटरी 20 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम 5जी और 4जी के साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, OZO प्लेबैक ऑडियो, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं दी गई हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो नोकिया का ये नया फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts