Nothing phone 2a blue edition launched: इन दिनों बाजार में ऐसे फोन ज्यादा पंसद किए जाते हैं जिनकी वीडीयो क्वालिटी उम्दा हो, जो तेज स्पीड में चलते हों और हैंग न हों। ऐसा ही एक नया फोन लॉन्च हुआ है, जो सुपर यूजिंग एक्सपीरियंस देता है। इस फोन का नाम है Nothing Phone 2a. नए ब्लू कलर में यह फोन दमदार लुक्स दे रहा है। अपने ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर नथिंग में कुछ दिन पहले ही Nothing Phone 2a को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था।
वन डे ऑफर पर मिलेगा सस्ता
अब कंपनी ने इसका ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसके 8GB+128GB मॉडल को 23,999 रुपये में ऑफर किया गया। वहीं, इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई। बता दें इसके टॉप-एंड 12GB+256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। आप इसे 2 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सस्ते में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस पर वन डे ऑफर दिया गया, यह आपको एक दिन (केवल 2 मई) को करीब 19,999 रुपये कीमत पर मिलेगा।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे
धाकड़ फीचर्स और डैशिंग लुक्स
Nothing phone 2a फोन में 6.7 इंच OLED फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है। इस धाकड़ फोन में डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर और माली-G610 MC4 जीपीयू मिलता है, जो इसकी स्पीड को बढ़ाता है। ये फुल एचडी प्लस (2412×1084 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन फोन है, जिसमें 30-120 हर्ट्ज एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, HDR 10+ सपोर्ट, 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। ये फोन Nothing OS 2.5 पर काम करता है जो Android 14 पर बेस्ड है।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे