Nothing Phone (2a): स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग (Nothing) का बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन 5 मार्च 2024 को मार्केट में लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन पर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी. अब कंपनी ने बताया है कि Nothing Phone (2a) को 5 मार्च को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इस फोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
Nothing Phone (2a)
आपको बता दें कि इस बार नथिंग इवेंट इंडिया में हो रहा है. इस खास इवेंट पर नथिंग फोन के साथ Nothing Neckband Pro और Nothing Buds को भी लॉन्च किया जाएगा. Nothing Neckband Pro पहला नेकबैंड होगा.
इसमें पहली बार 50db हाइब्रिड एनएनसी सपोर्ट दिया जाएगा. इसके अलावा Nothing Buds में बेस्ट इन क्लास एएनसी सपोर्ट दिया जाएगा. अपकमिंग स्मार्टफोन को दो ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.
— Nothing (@nothing) February 25, 2024
क्या होगा खास
Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. वहीं ये फोन Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट प्रोसेसर से लैस होने वाला है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आगामी स्मार्टफोन में 50 MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP अल्ट्र-वाइड कैमरा दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा की रहने की संभावना है.
पॉवर के लिए इसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बैटरी फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारी जानकारी साझा नहीं करी है.