spot_img
Friday, April 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Nothing Phone 2a: ट्रांसपैरेंट बॉडी के साथ एंट्री मारे नथिंग का नया स्मार्टफोन, गजब के मिलेंगे फीचर्स, जानें डिटेल्स

Nothing Phone 2a: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग (Nothing) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जी हां दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नथिंग जल्द ही अपना नया फोन Nothing Phone 2a को बाजार में उतार सकता है. इसके साथ ही ये फोन ट्रांसपैरेंट बॉडी के साथ बाजार में दस्तक देगा. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Nothing Phone 2a Specs

आपको बता दें कि माना जा रहा है कि कंपनी Nothing Phone 2a को Mobile World Congress (2024) इवेंट के दौरान बार्सिलोना में लॉन्च कर सकती है. वहीं इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज भी मिलने की संभावना है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Nothing Phone 2a में एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा रहने की उम्मीद है.

क्या होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल नथिंग की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी गई है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी Nothing Phone 2a के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को करीब EUR 400 यानी 37,000 रुपए कि कीमत में उतार सकती है. वहीं इस स्मार्टफोन को 12GB+256GB वेरिएंट भी उतारा जा सकता है जो करीब 45 हजार रुपए तक की रेंज में उपलब्ध होगा.

साथ ही इस फोन को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. वहीं Nothing Phone 2a MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस होने वाला है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. वहीं इस फोन में एक 6.7-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts