Nothing Phone 2a: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग (Nothing) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपना नया फोन Nothing Phone 2a पर काफी समय से काम कर रही थी. अब इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट से भी पर्दा हट गया है. कंपनी इस धांसू स्मार्टफोन को 5 मार्च 2024 को लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस फोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.
Nothing Phone 2a Specifications
आपको बता दें कि नथिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Nothing Phone 2a के इंडिया लॉन्च की जानकारी दी है. यह फोन 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. भारत के साथ-साथ यह फोन ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा.
इसके साथ ही Nothing Phone 2a में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. कंपनी की मानें तो इस फोन को नथिंग 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट्स में मार्केट में उतार सकती है.
Fresh. Eyes.
The official Phone (2a) launch event is happening on 5 March 2024, 11:30 GMT. pic.twitter.com/eE6hPjXOeB
— Nothing (@nothing) February 13, 2024
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 50MP के Samsung ISOCELL S5KGN9 का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP ISOCELL JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस मुहैया कराया जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा.
इतना ही नहीं ये आगामी स्मार्टफोन NothingOS 2.5 पर आधारित Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. पॉवर के लिए इसमें कंपनी 4,290mAh की बैटरी प्रदान कराएगी. ये बैटरी 45 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Nothing Phone 2a Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल नथिंग ने अपने इस नए फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 45 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है.