- विज्ञापन -
Home Tech 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दस्तक देगा Nothing का नया...

12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दस्तक देगा Nothing का नया स्मार्टफोन, लुक देख रह जाएंगे दंग

Nothing Phone 2a
Image Credit- Nothing

Nothing Phone (2a): स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग (Nothing) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस साल की पहली तिमाही में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को बाजार में उतारने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने इस नए स्मार्टफोन के आने के दस्तक देने की बात की है. ऐसे में देखना होगा कि इस नए स्मार्टफोन में कंपनी क्या अपग्रेड्स प्रदान करा सकती है.

Nothing Phone (2a)

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) 2024 टेक्नोलॉजी शो में यह नया स्मार्टफोन उतारा जा सकता है. वहीं यह शो फरवरी 2024 के अंत में आयोजित होने वाला है. जानकारी के मुताबिक नथिंग अपने इस नए स्मार्टफोन को दो ऑप्शन 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है.

Nothing Phone (2a) Specs

अब इस फोन की खासियतों के बारे में बताएं तो माना जा रहा है कि कंपनी इस नए फोन में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले प्रदान कराएगी. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगा. इसके अलावा ये स्मार्टफोन Dimensity 7200 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करेगा.

बैटरी पर नजर डालें तो कंपनी इसमें 4,920mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराएगी जो 45W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगी. वहीं ये नया फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग ओएस 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है.

Nothing Phone (2a) Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Nothing Phone (2a) में सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इसमें OIS सपोर्ट वाला सैमसंग S5KGN9 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ एक सैमसंग S5KJN1 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल स्पीकर भी मौजूद रहेंगे.

Nothing Phone (2a) Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को करीब 400 डॉलर यानी करीब 33,325 रुपए की कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इसे व्हाइट और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version