spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nothing Phone (2a): अमोलेड डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ एंट्री मारेगा नया स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स से होगा लैस

Nothing Phone (2a): भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन कि डिमांड काफी देखी जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में जो जल्द ही बाजार में एंट्री मार सकता है. दरअसल नथिंग (Nothing) जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को भारतीय मार्केट मे लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि ये कंपनी का Nothing Phone (2) का सस्ता वैरिएंट हो सकता है. वहीं इसमें 8GB तक के रैम के साथ एक दमदार बैटरी भी प्रदान कराई जाएगी.

Nothing Phone (2a)

आपको बता दें कि नथिंग के Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने में सक्षम होगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर प्रदान कराया जाएगा. माना जा रहा है कि इस फोन में 8GB या 12GB रैम के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज प्रदान कराई जा सकती है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि नथिंग के इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मुहैया कराया जाएगा.

साथ ही ये फोन Nothing OS 2.5 एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,290mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी जो 45W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. इसकी मदद से ये स्मार्टफोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा.

कितनी होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल नथिंग ने अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 20 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts