Nubia Z60 Ultra: नूबिया (Nubia) स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में तेजी से ग्रो करने वाली कंपनी बन चुकी है. ऐसे में हालही में कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 6000 एमएएच की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी देखने को मिलेगा. दरअसल कंपनी ने हालही में Nubia Z60 Ultra का Year of the Dragon Limited Edition चीनी मार्केट में उतार दिया है.
Nubia Z60 Ultra Specifications
आपको बता दें कि Nubia Z60 Ultra के नए एडिशन को कंपनी ने 24GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज के साथ उतारा है. वहीं इसमें आपको मैग्नेटिक केस, चार्जिंग केबल, पावर एडॉप्टर, सिम इजेक्टर पिन, मैग्नेटिक स्टैंड जैसे आईट्म्स भी दिए गए हैं. Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लैक के साथ गोल्डन रंग में भी मार्केट में उतारा है.
इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की 10-बिट फ्लैट OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिप प्रोसेसर पर कार्य करता है.
"This display seems like it's printed; it has an incredible brightness that is simply mind-blowing."
💬 word, by @evosmart_it
Check out the full review here (🇮🇹): https://t.co/q9aatpjUsP #nubia #nubiaz60Ultra pic.twitter.com/oSYYQZZrWh
— nubia Smartphone (@nubiasmartphone) January 23, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Nubia Z60 Ultra के नए एडिशन में आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3.3x 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा भी देखने को मिल जाता है. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है. इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग भी प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये स्मार्टफोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है.
वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी 3.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पॉवर की बात करें तो स्मार्टफोन में कंपनी ने 6,000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के 24GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥5,999 यानी लगभग 70,976 रुपए रखी है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 24 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है.