- विज्ञापन -
Home Tech Old Mobile Phones: यहां अपना पुराना फोन बेचने पर मिलेंगे अच्छे पैसे,...

Old Mobile Phones: यहां अपना पुराना फोन बेचने पर मिलेंगे अच्छे पैसे, जानें फुल डिटेल्स

Old Mobile Phones
Image Credit- Olx

Old Mobile Phones: नए स्मार्टफोन (Old Smartphone) खरीदने से पहले लोग अपना पुराना फोन बेचना चाहते हैं लेकिन कई बार उन्हें अपने पुराने फोन की अच्छी कीमत नहीं मिलती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी वेबसाइट्स (Websites For Old Phones) के बारे में जहां आप अपना पुराना फोन आसानी से ऑनलाइन बेच सकते हैं. वहीं यहां आपका पुराना फोन अच्छी कीमत में भी बिक जाता है.

Old Mobile Phones

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि अगर आपके पास भी एक पुराना फोन है, तो आप उसे ऑनलाइन बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए कुछ वेबसाइट और ऐप्स मौजूद हैं.

OLX: ओएलएक्स एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म है जहां आप अपना पुराना सामान बेच व खरीद सकते हैं. पुराना फोन बेचने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बस इसकी वेबसाइट या ऐप पर जाकर आपको एक एड बनाना है. अपने फोन के कुछ फोटो डालें, और एड चालू करें. यहां से आपको बढ़िया डील मिल सकती है.

Quikr: ओएलएक्स के बाद क्विकर भी एक बेहतरीन वेबसाइट मानी जाती है जहां पर आप अपना पुराना फोन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.  अगर आपको फोन बेचकर अच्छा पैसा निकालना है, तो क्विकर को ट्राई किया जा सकता है.

Cashkar: इस वेबसाइट की मदद से भी आप पुराना फोन फटाफट बेच सकते हैं. इसके लिए आपको कैशकर की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां कैश के बदले पुराना फोन आसानी से बिक जाएगा. कैशकर आपको पुराने स्मार्टफोन के बदले अच्छे दाम दिलाने में मदद कर सकता है.

ऐसे में अगर आप भी अपना पुराना फोन बेचकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं. वहीं यहां अपना फोन पोस्ट करना भी काफी आसान है. बस आपको फोटो खिंचकर उसकी डिटेल्स पोस्ट में डालनी है उसके बाद खरीदने वाला आपको खुद फोन करके डिटेल्स पता कर लेगा.

- विज्ञापन -
Exit mobile version