spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

OnePlus 11R: इस दिन लॉन्च होंगे वनप्लस के ये प्रॉडक्ट्स,इस साल होंगे ये बड़े बदलाव

OnePlus 11R: फरवरी के महीने का उन लोगों तो बेसब्री से इंतजार हो रहा है जो वनप्लस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल इस महीने कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन्स लेकर आ रही है। तो बता दें कि इस फरवरी कंपनी- OnePlus 11 और OnePlus 11R को लॉन्च करने वाली है और 11R उन यूजर्स के लिए सही है जो बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन चाहते हैं। वो यूजर्स जिन्हें बड़ी स्क्रीन का शौक है वो OnePlus Pad का ऑप्शन देख सकते हैं। ये डिवाइसेज 7 फरवरी को लॉन्च होने की उम्मीद है। तो चलिए उससे पहले डिटेल्स जान लेते हैं।

Oneplus 11R के लीक स्पेक्सिफिकेशन

इसे लेकर टिपस्टर के अनुसार आने वाला स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 730 दिया जाएगा और लीक में ये भी सामने आया है कि 11R के बेस में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दिया  जाएगा। कलर ऑप्शन के मामले में फिलहाल– Galactic Silver की ही जानकारी मिली है और हो सकता है कि फोन को सिर्फ इसी एक कलर में उतारा जाए।

हालांकि एक पुराने लीकर के अनुसार इसकी बैटरी 5,000mAh हो सकती है जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

OnePlus Pad

कंपनी ने Oneplus 11R की तरह ही अपने पहले टैबलेट के फीचर्स की जानकारी भी शेयर नहीं की है। फिलहाल इस पैड के बारे में उतनी ही जानकारी है जितनी पहेल लीक्स में मिली है। इन लीक्स में टैबलेट को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है। बता दें कि रेंडर्स से ये पता लगाया जा सकता है कि Oneplus Pad बेहतरीन बिल्ड, मेटल यूनिबॉडी और स्लिम बेजल्स के साथ आ सकता है। इसकी डिस्प्ले का साइज 11.6 इंच मिल सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts