spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

OnePlus 12R: लॉन्च से पहले इस धांसू स्मार्टफोन के फीचर्स हुए ‘Leak’, जानें क्या मिलेगा खास

OnePlus 12R: चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. लेकिन इससे पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं. दरअसल वनप्लस का बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन OnePlus 12R जल्द ही लॉन्च होने वाला है. जानाकीर के मुताबिक इस फोन को कंपनी 23 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है. वहीं ये स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है.

OnePlus 12R Specifications

आपको बता दें कि OnePlus 12R को जानकारी के मुताबिक ब्लू और ब्लैक शेड्स में लॉन्च किया जाएगा. वहीं इस आगामी स्मार्टफोन में पंच होल डिजाइन भी मिलने वाला है. हालांकि ये फोन काफी हद तक OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन जैसा ही दिखता है. वहीं इस फोन में तीन सैंसर के साथ एक LED फ्लैश भी मुहैया कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च करने वाली है.

इसके अलावा OnePlus 12R स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5500एमएएच की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी जो 100W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी जिसकी मदद से ये फोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा.

शानदार होगा कैमरा!

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आगामी स्मार्टफोन OnePlus 12R में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इसमें ओआईएस का भी सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा. ये फोन Android 14 आधारित OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस फोन को करीब 28 से 35 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतार सकती है. हालांकि इसका खुलासा 23 जनवरी को फोन के लॉन्च के साथ ही कर दिया जाएगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts