- विज्ञापन -
Home Tech OnePlus 12R: इस स्मार्टफोन की खरीद पर वनप्लस के ईयरबड्स मिल रहे...

OnePlus 12R: इस स्मार्टफोन की खरीद पर वनप्लस के ईयरबड्स मिल रहे बिलकुल फ्री, अभी जानें फुल ऑफर डिटेल्स

OnePlus 12R
Image Credit- OnePlus

OnePlus 12R: चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. अब इन स्मार्टफोन्स की सेल भी शुरू हो गई है. ऐसे में OnePlus 12R स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को एक जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है. इस फोन की खरीद पर लोगों को वनप्लस बड्स जेड ईयरबड्स (OnePlus Earbuds) बिलकुल फ्री दिया जा रहा है. इस ईयरबड्स की कीमत करीब 5 हजार रुपए है.

OnePlus 12R Discount

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि OnePlus 12R को कंपनी ने दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है. इसमें एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट है जिसकी कीमत कंपनी ने 39,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट कि कीमत 45,999 रुपए तक जाती है.

वहीं इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. वहीं लोगों को लुभाने के लिए कंपनी OnePlus 12R स्मार्टफोन की खरीद पर लोगों को OnePlus Buds Z2 बिलकुल मुफ्त में दे रही है.

साथ ही फोन को ICICI Bank Card या OneCard के जरिए पेमेंट करने पर लोगों को 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

क्या है खासियत

अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताएं तो OnePlus 12R में 6.78 इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है जो 120Hz के डायनमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकट्स 2 के साथ Dolby Vision और HDR10+ जैसे कई धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं.

इसके अलावा ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. वहीं ये फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 12R में 50MP के Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मिल जाता है. साथ ही इसमें कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है जो बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है. पॉवर के लिए फोन में 5500mAh की तगड़ी बैटरी लगी हुई है जो 100W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version