- विज्ञापन -
Home Tech OnePlus Ace 3: 50MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आया वनप्लस...

OnePlus Ace 3: 50MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आया वनप्लस का धांसू स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

OnePlus Ace 3
Image Credit- OnePlus

OnePlus Ace 3: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी के साथ ही 16जीबी रैम भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस नए स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

OnePlus Ace 3 Specs

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि OnePlus Ace 3 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर प्रदान कराया गया है. इसके साथ ही इसमें 6.7-इंच का OLED ProXDR डिस्‍प्‍ले दी गई है. वहीं कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 को स्टार ब्लैक, मून सी ब्लू और सैंड गोल्ड जैसे रंगों में मार्केट में उतारा है.

पॉवर की बात करें तो कंपनी ने OnePlus Ace 3 में 5,500mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 100W के वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो OnePlus Ace 3 में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही इसमें एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मौजूद है.

वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. इतना ही नहीं OnePlus Ace 3 लेटेस्‍ट एंड्रॉयड ओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 जैसी सुविधाएं प्रदान कराई हैं.

OnePlus Ace 3 कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus Ace 3 को कंपनी ने चीन में 3 वेरिएंट्स में उतारा है. इस फोन के 12GB RAM+256GB वैरिएंट कि कीमत 2,599 युआन यानी 30,471 रुपए रखी है. वहीं इसके 16GB RAM+512GB वैरिएंट की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 35,161 रुपए और 16GB RAM+1TB स्‍टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,499 युआन यानी करीब 41,023 रुपए रखी है.

वहीं इसके लिए प्रीबुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस फोन कि सेल 8 जनवरी से शुरू होने वाली है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन OnePlus 12R के नाम से 23 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version