spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

OnePlus Buds 3: 44 घंटों के तगड़े बैटरी बैकअप के साथ आए ये नए ईयरबड्स, कीमक महज इतनी

OnePlus Buds 3: वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित ईयरबड्स मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस ईयरबड्स में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी बैकअप भी मिल जाता है. दरअसल वनप्लस (OnePlus Earbuds) ने हालही में दिल्ली में एक मेगा इवेंट का आयोजन किया. वहीं इस इवेंट में कंपनी ने OnePlus Buds 3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स 44 घंटों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

OnePlus Buds 3 Specifications

आपको बता दें कि वनप्लस ने अपने इस नए ईयरबड्स में 520mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जिसकी मदद से ये बैटरी 44 घंटों तक का बैकअप देने में सक्षम है. इसके अलावा इस ईयरबड्स में एक्टिव और एडेप्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट, 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सुविधाएं भी दिए गए हैं.

इतना ही नहीं इन ईयरबड्स में कंपनी ने कुल 6 माइक्रोफोन फिट कराए हैं. वहीं ईयरबड्स में 3-3 माइक्रोफोन का भी प्रयोग किया गया है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस ईयरबड्स में 5.3 ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स 10 मीटर की दूरी तक कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने में सक्षम हैं.

पॉवर की बात करें तो इस ईयरबड्स में 58mAh की बैटरी दी गई है. इस बैटरी की मदद से ये एएनसी सपोर्ट के साथ 6.5 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करती है. वहीं एएनसी ऑफ होने पर 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है. कंपनी ने अपने ईयरबड्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है. कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स महज 10 मिनट की चार्जिंग पर करीब 7 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

इतनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने अपने इस नए ईयरबड्स की कीमत 5,499 रुपए रखी है. वहीं इस ईयरबड्स को कंपनी ने plendid Blue और Metallic Gray जैसे रंगों में मार्केट में उतारा है. इस ईयरबड्स की बिक्री 6 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से आसानी से खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts