- विज्ञापन -
Home Tech OnePlus Buds 3: लॉन्च से पहले वनप्लस के नए बड्स कि कीमतों...

OnePlus Buds 3: लॉन्च से पहले वनप्लस के नए बड्स कि कीमतों का खुलासा, जानें फुल डिटेल्स

OnePlus Buds 3
Image Credit- OnePlus India

OnePlus Buds 3: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए देश में जानी जाती है. इसके साथ ही कंपनी अपने कई शानदार बड्स भी मार्केट में उतार चुकी है जिसे लोगों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. ऐसे में कंपनी जल्द ही अपना नया बड्स OnePlus Buds 3 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. वहीं अब इसकी कीमतों का भी खुलासा हो गया है.

OnePlus Buds 3

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार OnePlus Buds 3 को कंपनी 99 यूरो यानी करीब 9,036 रुपए तक कि कीमत में उतारा जा सकता है. वहीं माना जा रहा है कि Buds 3 का डिजाइन काफी हद तक OnePlus Buds Pro 2 से मिलता जुलता होने वाला है.

OnePlus Buds 3 Features

अब इसके खूबियों के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए बड्स में शाइनी स्टेम्स और फ्रॉस्टेड सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ एक स्लीक इन-ईयर स्टाइल दिया गया है. ये फ्रॉस्टेड सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ आते हैं. इसके साथ ही इसमें 10.4 mm वूफर और 6 mm ट्वीटर है जो यूजर्स को 48 डेसिबल तक नॉयज कैंसलेशन के साथ बेहतर ऑडियो देने में सक्षम होंगे. इसके अलावा इसमें Google फास्ट पेयर और ड्यूल कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी शामिल है.

OnePlus Buds 3 में IP55 रेटिंग भी दी गई है जिसका मतलब है कि ये बड्स पानी और धूल से भी खराब नहीं होंगे. इतना ही नहीं इसमें सराउंड साउंड, एलएचडीसी 5.0 सपोर्ट मिलेगा. वहीं ये नए बड्स आपको करीब 44 घंटों तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम होंगे.

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कोई बेहतरीन बड्स खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का आने वाला ये नया बड्स आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. इतना ही नहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. वहीं इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) व फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकेंगे.

- विज्ञापन -
Exit mobile version