OnePlus Nord 4: चाइनीज की प्रमुख स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन (OnePlus 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. जी हां दरअसल कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 को बाजार में उतारने वाली है जो युवाओं को खूब पसंद आ सकता है. वहीं माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 100 वॉट के चार्जिंग के साथ बाजार में आ सकती है.
OnePlus Nord 4 Features
आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टफोन में OnePlus Nord 4 के फ्रंट पैनल पर पंच-होल दी गई है जो बॉडी ऐज से दूर स्क्रीन के अपर सेंटर में स्थित है. वनप्लस फैंस को जानकारी खुशी होगी कि वनप्लस नोर्ड 4 के लेफ्ट फ्रेम पर उपरी ओर Slider बटन भी मौजूद है. फोन के राइट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दिया गया है.
Well, hello there beautiful!
Want to win one of these beauties? Head over to https://t.co/n2m302wSpo and hit the notify me to stand a chance to win #OnePlusNordCE4 and stay updated! pic.twitter.com/qPxLtbgG5y— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 15, 2024
वहीं ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें एक 6.87 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Nord 4 में 50MP OIS के प्राइमरी कैमरा के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी. ये बैटरी 100W के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल वनप्लस ने अभी तक अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस फोन को करीब 45 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.