OnePlus Nord N20 SE: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने कुछ समय पहले ही अपना एक सस्ता स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया था. इस फोन को बाजार से काफी प्यार भी मिला है. जी हां दरअसल OnePlus Nord N20 SE कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई धांसू फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दिया हुआ है.
OnePlus Nord N20 SE Discount
आपको बता दें कि दरअसल ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया (Amazon India) से आप इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को महज 12,750 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये स्मार्टफोन ओसिस ब्लू, सेलिसयल ब्लैक, और ज़ेड वेव जैसे रंगों के ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है. वहीं इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज को आप यहां से महज 13,650 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे 698 रपए की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
बेहतरीन हैं फीचर्स
अब आपको OnePlus Nord N20 SE स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें 6.5 इंट की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले प्रदान कराई है. ये डिस्प्ले 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही ये फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. पॉवर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 33W के SUPERVOOC फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया हुआ है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है. साथ ही इसमें साउड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.