OnePlus Open: आजकल ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 (Amazon Great Republic Day Sale 2024) चल रही है. इस सेल में लोगों को स्मार्टफोन्स से लेकर कई सारे आईटम्स पर बेहतरीन डील दी जा रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहद धांसू डील के बारे में बताने जा रहे है. दरअसल वनप्लस (OnePlus) ने कुछ समय पहले अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) OnePlus Open को मार्केट में लॉन्च किया था. अब इस फोन को अमेजन सेल में भारी डिस्कॉउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.
OnePlus Open
आपको बता दें कि OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन के 512जीबी वैरिएंट की रियल कीमत करीब 1,49,999 रुपए है. लेकिन इस सेल में इस फोन पर करीब 7 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद आप इसे 1,38,845 रुपए कि कीमत में खरीद सकते हैं.
OnePlus Open को कंपनी ने Emerald Green और Voyager Black जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं इस स्मार्टफोन का वजन भी महज 238 ग्रा है. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की बॉडी को स्टेलनेंस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है.
गजब का है कैमरा
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 48MP सोनी LYT-T808 Pixel प्राइमरी कैमरा के साथ एक 64MP टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है जो 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है. वहीं इसके कवर डिस्प्ले में 6.31-इंच का डिस्प्ले है तो वहीं इसके इंटरनल स्क्रीन में 7.82-इंच का डिस्प्ले प्रदान कराया गया है. दोनों ही डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देते हैं.
OnePlus Open में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया हुआ है. वहीं इसमें 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज भी मिल जाता है. पॉवर के लिए फोन में 4,805 एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 67W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.