spot_img
Thursday, March 28, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

OnePlus Fold: बाजार में जल्द दस्तक देगा वनप्लस का स्मार्टफोन, डिजाइन मिलेगा ओप्पो जैसा

OnePlus Fold: वनप्लस एक नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसकी पुष्टि कंपनी ने एमडब्ल्यूसी 2023 में की थी। कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 2023 की तीसरी तिमाही में आधिकारिक तौर पर पेश किया जा सकता है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस फोल्ड और आगामी ओप्पो फाइंड एन 3 स्मार्टफोन का डिजाइन जैसा होगा। इसके अलावा वनप्लस फोल्ड का कैमरा सेटअप ओप्पो फाइंड एक्स 6 के जैसा हो सकता है। ओप्पो फाइंड एक्स 6 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हाल ही में लॉन्च किए गए पिक्सल फोल्ड में भी ऐसी ही बुक-स्टाइल फॉर्म फैक्टर है।

क्या है फोन की खासियत

अपने आप को साबित करने वाले टिप्सटर के अनुसार 91मोबाइल्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus Fold में बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिजाइन होगा और ये Oppo Find N3 जैसा दिखेगा। इस आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन में Oppo Find X6 की तरह कैमरा यूनिट होगी। मौजूदा Oppo Find X6 में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर, 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX581 कैमरा और 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

 

यह भी पढ़ें :-कैजुअल और फॉर्मल दोनों को गजब का लुक देगी ये वॉच, कीमत सिर्फ 500 रुपये

 

ओप्पो फाइंड एन3 के रूप में कथित रूप से ओप्पो फाइंड एन और फाइंड एन2 का अपग्रेड लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन में संभावित रूप से 2268 x 2440 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 8 इंच की इंटरनल डिस्प्ले होगी। बता दें कि फोन में QualcommSnapdragon 8 Gen 2 Soc प्रोसेसर उपयोग किया जा सकता है। अगर कैमरे की बात की जाए तो यहां 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का इनर स्क्रीन कैमरा हो सकता है। इस फोन में Oppo Find N3 की बैटरी में 4,805mAh की कैपेसिटी हो सकती है।
MWC 2023 में OnePlus ने बताया था कि वे एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद से चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही में लीक हुई जानकारी से यह संकेत मिल रहा है कि यह फोन अगस्त में लॉन्च होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts