spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

OnePlus TV 55 Y1S Pro: जल्द भारत में लॉन्च होगा वनप्लस का ये टीवी, सैमसंग से लेकर सोनी तक को देगा टक्कर

OnePlus TV 55 Y1S Pro: वनप्लस का अपकमिंग टीवी पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कंपनी के इस बजट स्मार्ट टीवी को लेकर लीक्स का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब इस टीवी को लेकर एक और लीक सामने आई है जिसमें टीवी के रेंडर्स को देखा जा सकता है। नई लीक्स के मुताबिक टीवी का डिजाइन रिवील किया गया है और टीवी काफी स्टाइलिश दिख रहा है। वैसे मॉडल देखने में इसके पहले आए 43 इंच, 50 इंच वेरिएंट के जैसा ही दिख रहा है।

OnePlus TV 55 Y1S Pro के स्पेसिफिकेशन लीक  

OnePlus TV 55 Y1S Pro के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं वैसे माना जा रहा है कि कंपनी का ये टीवी जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके रेंडर्स लीक हुए हैं जिसमें टीवी का बेजललैस डिजाइन देखा जा सकता है। साथ ही टीवी के रिमोट को भी लीक कर दिया गया है। बता दें कि ये खुलासा 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में किया गया है। लीक में साफ दिखाई दिया कि टीवी की बाकी की तीनों साइड्स बिना बेजल के हैं। देखने में टीवी पहले आए 43 इंच और 50 इंच मॉडल के जैसा दिखाई देता है यानि कंपनी ने डिजाइन के साथ कोई बदलाव नहीं किया है।

वहीं टीवी के लीक हुए रेंडर्स में रिमोट भी देखा जा सकता है, जिसमें कुछ ऐप्स जैसे Disney+ Hotstar, Prime Video, Netflix के लिए डेडीकेटेड-की देखी जा सकती हैं। साथ ही Google Assistant के लिए भी अलग से की दी गई है। इसके अलावा रिमोट में वॉल्यूम बटन, होम बटन, बैक-की और एक सर्कुलेशन नेविगेशन रिंग भी दी गई है। टीवी में MediaTek MT9216 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा एक लीक में बताया गया है कि OnePlus TV 55 Y1S Pro में 55 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी रेजॉल्यूशन और एचडीआर + 10 कंटेंट सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिल सकती है। ये टीवी को-मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन के सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके साउंड सिस्टम की बात करें तो 24W स्पीकर भी मिल सकता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, तीन HDMI 2.1 पोर्ट, दो USB पोर्ट और एक ऑप्टिकल ऑडियो आउटपुट मिल सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts