- विज्ञापन -
Home Tech OnePlus Watch 2: AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 100 घंटों के बैटरी...

OnePlus Watch 2: AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 100 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ आई ये नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत

OnePlus Watch 2
Image Credit- OnePlus

OnePlus Watch 2: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपनी एक नई स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले के साथ ही करीब 100 घंटों तक का बैटरी बैकअप भी देखने को मिलता है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपनी बहुप्रतिक्षित स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 को बाजार में उतार दिया है. वहीं इसमें आपको कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

OnePlus Watch 2

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में पेश किया है. इसे कंपनी ने ब्लैक स्टील और रेडिएंट स्टील जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. इसमें कंपनी ने 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले प्रदान कराया है. ये डिस्प्ले 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन डब्लू5 प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच वियरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है.

इतना ही नहीं इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 2जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज भी प्रदान कराया है. पॉवर के लिए कंपनी ने इसमें 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी स्मार्टवॉच को करीब 100 घंटों तक चार्ज रखने में सक्षम है.

क्या है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच की कीमत 24,999 रुपए रखी है. वहीं इसकी सेल 4 मार्च 2024 से शुरू होने वाली है. इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon India), फ्लिपकॉर्ट (Flipkart), रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) जैसे प्लैटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो वनपल्स की ये नई स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version