spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

3 डिवाइस होंगे एक साथ चार्ज, OnePlus ले आया नया पाउच वाला धांसू पावरबैंक

OnePlus x Sharge Pouch: घर से बाहर जाना हो या आप हों ट्रिप पर अपने मोबाइल फोन, गेजेट और अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान को चार्ज करने के लिए पावरबैंक सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसी को देखते हुए OnePlus अना नया x Sharge Pouch चार्जर लेकर आया है। खास बात यह है कि यह एक बार में तीन डिवाइन को चार्ज कर सकता है, जिससे आपका समय बेचेगा और काम भी नहीं रुकेगा।

OnePlus x Sharge Pouch की कीमत

यह नया पाउच 8327 रुपये में मिलेगा। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ये फास्ट चार्जर है और पोर्टेबिलिटी वाला पावबैंक है। हाल ही में कंपनी ने इससे पर्दा उठाया है। OnePlus x Sharge Pouch की क्षमता 10,000MAH की है। इससे खास वनप्‍लस यूजर्स को सुपरवूक टेक्नोलॉजी के साथ 55W की चार्जिंग स्‍पीड की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

OnePlus x Sharge Pouch का स्पेसिफिकेशन

यह एक डिटैचेबल वॉल चार्जर है। इसमें आपकी एक बिल्‍ट-इन केबल भी मिल रही है। यह एकसाथ 3 डिवाइज चार्ज कर सकता है, जिसमें दो डिवाइज टाइप-सी पोर्ट से चार्ज होंगे, जबकि तीसरा चार्जर से होगा। इस पावरबैंक का डिजाइन बेहद स्‍लीक बनाया गया है। ये पावर बैंक 40W की चार्जिंग स्‍पीड के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts