Oppo 5G in India: ओप्पो के लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने ओप्पो ए1 5जी चीन में लॉन्च कर दिया है। हालांकि चीन में इसका सिंगल वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है। देखा जाए तो हाल ही में फोन को गीकबेंच, टेना और चाइना टेलीकॉम जैसी प्रमाणन साइटों पर देखा गया था, जिससे फोन लॉन्च होने की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद चीन में ओप्पो ए1 5जी लॉन्च कर दिया गया। आइए जानते हैं भारत में ओप्पो ए1 5जी स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा और फोन में क्या विशेषताएं मिलेगी?
Oppo A1 5G भारत में कब होगा लॉन्च
जानकारी के मुताबिक ओप्पो ए1 5जी को भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 20,690 रुपये में भारत में लॉन्च कर सकती है।
Oppo A1 की कीमत
बात अगर चीन की करें तो वहां ओप्पो ए1 5जी का सिंगल वेरिएंट 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को CNY 1,999 यानि करीब 23,800 रुपये में पेश किया है। हैंडसेट को कैबेरिया ऑरेंज, ओशन ब्लू और सैंडस्टोन ब्लैक समेत तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
Oppo A1 5G के स्पेसिफिकेशन
Oppo A1 5G में 6.71-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Oppo A1 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है।
Oppo A1 5G 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है।
ये डिवाइस Android 13पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है।
Oppo A1 5G का कैमरा और बैटरी
कैमरा के मामले में भी आपको शिकायत नहीं होने वाली है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसका 50MP प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर है। फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 67W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कंपनी के मुताबिक 300W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सिस्टम पर भी काम किया जा रहा है जिसमें आपको 4,450mAh बैटरी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक फोन को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।