Oppo A59: ओप्पो (Oppo) का मार्केट में चर्चित 5G Smartphone Oppo A59 5G माना जाता है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने कुछ ही समय पहले भारतीय बाजार में उतारा है. इसे बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. ऐसे में अब इस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हो गई है. दरअसल कंपनी ने इस फोन को 1 हजार रुपए कम कीमत में बेचने का फैसला किया है. ऐसे में अब आप इस धांसू स्मार्टफोन को 1 हजार रुपए कम कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इसमें आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
Oppo A59 Price Cut
आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार Oppo A59 के 4GB और 6GB रैम वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है. इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है.
वहीं इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमतों में 500 रुपए की कटौती की गई है. अब आप Oppo A59 के 4जीबी वैरिएंट को 13,999 रुपए में और 6GB वेरिएंट को 15,499 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही इस स्मार्टफोन को आप सिल्क और स्टेयरी ब्लैक जैसे रंगों में खरीद सकते हैं.
क्या हैं खासियत
Oppo A59 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें बड़ी डिस्प्ले दी है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी देता है. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है. ये बैटरी 33W के VOOC फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
वहीं ये फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. वहीं ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में 13MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का बोकेह कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.