Oppo F25 Pro 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) 29 फरवरी 2024 को अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Oppo F25 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन (Oppo 5G Smartphone) में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. इतना ही नहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. Oppo F25 Pro 5G में एक होल-इन-वन डिस्प्ले होगी जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है.
Oppo F25 Pro 5G Specifications
आपको बता दें कि ओप्पो के इस आगामी स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है. वहीं स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए Panda glass का इस्तेमाल किया गया है.
ये स्मार्टफोन Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. वहीं ये स्मार्टफोन ColorOS 14 पर आधारित Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
जानकारी के अनुसार ओप्पो इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. वहीं पॉवर के लिए इसमें 5000एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 67 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट रेगी.
OPPO F25 Pro 5G launching on 29th February in India.
– IP65
– 7.54mm, 177g
– 64MP triple rear camera (4K recording – front and rear cameras) – 64MP OV64B 1/2” + 8MP UW + 2MP macro, 32MP IMX615 front
– AI Smart Image Matting (enables one-tap extraction of subjects from photos and… pic.twitter.com/5WKh4mr0DG— Mukul Sharma (@stufflistings) February 21, 2024
बेहतरीन होगा कैमरा
अब इस आगामी स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo F25 Pro 5G: में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.
Oppo F25 Pro 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ओप्पो ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 25 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी ओप्पो का कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Oppo F25 Pro 5G आने वाला ये फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.