- विज्ञापन -
Home Tech Oppo Find X6 Pro: लॉन्च से पहले ही ओप्पो के नए फोन के...

Oppo Find X6 Pro: लॉन्च से पहले ही ओप्पो के नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक! मिलेगा दमदार कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ

- विज्ञापन -

Oppo Find X6 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो फिलहाल फाइंड एक्स6 सीरीज पर काम कर रही है और आने वाले लाइनअप में दो मॉडल- ओप्पो फाइंड एक्स6 (Oppo Find X6) और फाइंड एक्स6 प्रो (Oppo Find X6 Pro) शामिल होने की उम्मीद है।

हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक Find X6 Series के लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन पहले ही इसके कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं। आगामी स्मार्टफोन में रियर पर तीन कैमरे स्पोर्ट करने की बात सामने आई है। इसके अलावा फोन में क्या कुछ खास मिलने वाला है आपको बताते हैं…

Oppo Find X6 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक

ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो में 50MP के तीन रियर कैमरे होंगे।
कैमरा सेटअप को Sony IMX989 सेंसर द्वारा OIS के साथ संचालित किया जा सकता है।
इसमें Sony IMX890 सेंसर और Sony IMX890 सेंसर भी मिल सकते हैं।
ओप्पो फाइंड एक्स6 प्रो (ग्लास/सिरेमिक वर्जन) के फिलहाल प्रोटोटाइप की मोटाई लगभग 9.3 मिमी है और लेंस मॉड्यूल के साथ मोटाई लगभग 14 मिमी है।

आपको बता दें कि पिछले लीक में सुझाव दिया गया था कि ओप्पो अपने आने वाले हैंडसेट को बेहतर इमेजिंग रिजल्ट के लिए MariSilicon X चिप से लैस करेगा। अब हाल ही में कंपनी ने साफ किया है कि अगला फाइंड एक्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम की अगली पीढ़ी के मोबाइल प्लेटफॉर्म, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।

Oppo Find X5 सीरीज की थी लॉन्च

बता दें कि इससे पहले Oppo ने इस साल फरवरी में Oppo Find X5, Find X5 Pro और Find X5 Lite लॉन्च किए थे। जिसमें Oppo Find X5 Pro ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC पर काम करता है। इस फोन में 6.70-इंच 10-बिट QHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version