Oppo Find X7: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (Oppo 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ ही 512जीबी का स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल ओप्पो जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo Find X7 को बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले और सैटेलाइट कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा.
Oppo Find X7 Specifications
आपको बता दें कि OPPO Find X7 Ultra में 100W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W का वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा सैटेलाइट कनेक्टिविटी के अलावा फाइंड एक्स7 अल्ट्रा के बाकी स्पेसिफिकेशन सामान्य मॉडल की तरह ही रखे जा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का क्वाड HD+ LTPO डिस्प्ले देखने को मिलेगा. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. वहीं क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप प्रोसेसर दिया जाएगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750 जीपीयू मौजूद है.
OPPO Find X7, OPPO Find X7 Ultra launched in China.#OPPO #OPPOFindX7 #OPPOFindX7Ultra pic.twitter.com/UxRMOjn5Pz
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 8, 2024
इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज भी प्रदान करा सकती है. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इसमें 1G7P लेंस, f/1.8 एपर्चर, OIS और 10-बिट HDR के साथ 50MP 1-इंच सोनी LYT-900 सेंसर, f/2.0 एपर्चर, 4सेंटीमीटर 50MP का मैक्रो लेंस, f/2.6 एपर्चर और OIS के साथ 50MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP 6X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस उपलब्ध कराएगी. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
पॉवर के लिए इस आगामी स्मार्टफोन Find X7 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. ये बैटरी 100W के सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 50W के वायरलेस चार्जिंग और 10W के रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ओप्पो ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 70 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन को जून 2024 तक बाजार में एंट्री मारने की संभावना है.