spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Oppo Reno 11 5G: 12GB रैम और 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ बेहद धांसू हैं ये स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी

Oppo Reno 11 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo Reno 11 5G सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही धाकड़ लुक भी देखने को मिल जाता है. दरअसल इस सीरीज में कंपनी ने Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro को लॉन्च किया है.

Oppo Reno 11 5G

आपको बता दें कि Oppo Reno 11 5G की सेल 25 जनवरी 2024 तो वहीं Oppo Reno 11 Pro की सेल 18 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. Oppo Reno 11 में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120hz का रिफ्रेश रेट देने वाला डिस्प्ले प्रदान कराया है.

वहीं इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. इसके बेस मॉडल में Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर से लैस है.

पॉवर की बात करें तो इस सीरीज के बेस मॉडल में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 67 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं इसके प्रो मॉडल में 4600 एमएएच की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई गई है जो 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है.

कितनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo Reno 11 के 8GB+128 GB वैरिएंट कि कीमत 29,999 और 8GB+256GB वैरिएंट कि कीमत 31,999 रुपए रखी है. वहीं दूसरी तरफ Oppo Reno 11 Pro के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए तय की गई है.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से खरीद सकते हैं. वहीं यहां पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर बेस मॉडल पर 1500 और प्रो मॉडल पर 3000 रुपए का एक्सट्रा डिस्कॉउंट मिल जाएगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts