Oppo Reno 11: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 11 सीरीज को बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस लाइनअप में दो डिवाइस शामिल होंगे जो हैं रेनो 11 और रेनो 11 प्रो. वहीं कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट के बारे में भी बता दिया है. इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक ओप्पो इस सीरीज में इस बार ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है.
Oppo Reno 11 Series
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Oppo Reno 11 Series को कंपनी 11 जनवरी को मलेशिया बाजार में लॉन्च करने वाली है. वहीं इसके साथ ही कंपनी अपना ColorOS 14 को भी मार्केट में उतारने जा रही है. वहीं इन स्मार्टफोन्स में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
Oppo Reno 11 Series Specs
अब इन दोनों स्मार्टफोन्स की खासियत के बारे में बात करें तो Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro प्रो में आपको 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ओप्पो रेनो 11 सीरीज में दमदार बैटरी दी जाएगी जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
Oppo Reno 11 Series Price
ओप्पो ने फिलहाल अपने इस सीरीज की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे करीब 45 से 50 हजार रुपए तक की कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं जल्द ही इसके भारतीय बाजार में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है.
Oppo Find X Series
इसके साथ ही ओप्पो Oppo Find X सीरीज को भी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज को कंपनी 8 जनवरी 2024 को चीनी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. वहीं इन स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 और फाइंड एक्स अल्ट्रा में स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.