- विज्ञापन -
Home Tech Oppo Reno 10 Series: ओप्पो की नई सीरीज इस तारीख को होगी...

Oppo Reno 10 Series: ओप्पो की नई सीरीज इस तारीख को होगी लॉन्च, कीमत का भी हुआ खुलासा

Oppo Reno 10

Oppo Reno 10 Series: ओप्पो ने कुछ दिन पहले ही चीन में अपने रेनो 10 सीरीज़ को लॉन्च किया। इस सीरीज में शामिल हैं रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + स्मार्टफोन। अब कंपनी इन स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में लाने के लिए तैयारी कर रही है। इस बीच जाने-माने टिप्स्टर पारस गुगलानी ने भारत में ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ के लॉन्चिंग दिनांक, कीमत और रंगों के बारे में जानकारी दे दी है।

भारत में Oppo Reno 10 Series की कीमत

- विज्ञापन -

टिप्स्टर के मुताबिक रेनो 10 सीरीज भारत में तीन रंगों में होगी- जिसमें सिल्वर ग्रे, कॉन्फिडेंशियल ब्लैक, और ड्रीम गोल्ड शामिल है। ओप्पो रेनो 10 का बेस मॉडल 8 जीबी रैम और 128 जीबी के साथ आएगा। दूसरी तरफ रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो + 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किये जाएंगे। टिप्स्टर ने कीमत की जानकारी देते हुए बताया है कि रेनो 10 के बेस मॉडल की कीमत 31,000 रुपये से 33,000 रुपये, रेनो 10 प्रो की कीमत 35,000 रुपये से 39,000 रुपये तक हो सकती है और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ की कीमत 41,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच हो सकती है।

गुगलानी के मुताबिक Oppo Reno 10 सीरीज जून के आखिर में भारत में लॉन्च हो सकती है हालांकि अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है। रेनो 10, रेनो 10 प्रो और चीन में लॉन्च किए गए रेनो 10 प्रो+ स्नैपड्रैगन 778जी, डाइमेंशन 8200 और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। इन फोन्स की संभावितता है कि ये भारत में भी इसी तरह की स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version