Oukitel BT50: Oukitel ने हालही में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ ही अमोलेड डिस्प्ले भी प्रदान कराई है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Oukitel BT50 को लॉन्च कर दिया है. Oukitel BT50 रग्ड स्मार्टवॉच में 1.43-इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. वहीं इसमें एक चंकी स्ट्रैप और एक आकर्षक राउंड वॉच फेस भी दिया गया है.
इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेसन और स्लीप हेल्थ को ट्रैक (Health Features) करने जैसी सुविधाएं दी गई हैं. Oukitel की यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. यूजर चाहे एक अनुभवी एथलीट हों या फिटनेस में शुरुआती खिलाड़ी Oukitel BT50 सभी को एक्टिविटीज ट्रैक करने में मदद करती है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी फोन कॉल, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराई हैं.
Oukitel BT50 smartwatch with Bluetooth calling now available https://t.co/FNKWlOSxqS #notebookcheck #news #tech
— notebookcheck.net (@nbc_net) January 15, 2024
पॉवर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 400mAh की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. कंपनी के अनुसार इस बैटरी की मदद से स्मार्टवॉच (Rugged Smartwatch) करीब 15 दिनों तक चार्ज रहती है. यह एक रग्ड स्मार्टवॉच है जो पटकने पर भी खराब नहीं होती है. Oukitel BT50 स्मार्टवॉच IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है जिसका मतलब है कि ये पानी और धूल से भी नहीं खराब होगी.
इतनी है कीमत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Oukitel BT50 की कीमत $55.99 यानी करीब 4,644 रुपए रखी है. वहीं कंपनी ने इसे बोल्ड ब्लैक या ग्रीन और वाइब्रेंट सिल्वर या ऑरेंज जैसे रंगों के साथ लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. वहीं इसमें आपको कई सारे धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं. डिजाइन भी इस स्मार्टवॉच का काफी आकर्षक है.