spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Pebble Diva and Celia Smartwatch: पेबल महिलाओं के लिए लाया धांसू स्मार्टवॉच; जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Pebble Diva and Celia Smartwatch: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांड पेबल ने महिलाओं के लिए दो स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इन दोनों में एक का नाम दिवा और दूसरे का नाम सेलिया है। दोनों ही वॉच बेहद शानदा फीचर्स, डिजाइन और लुक के साथ लॉन्च की गई हैं। तो चलिए आपको पेबल की Diva और Celia स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Pebble Diva and Celia की कीमत

अगर इन दोनो वॉच की कीमत की बात करें तो सेलिया और दिवा स्मार्टवॉच को कंपनी ने खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया है। दोनों स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर खरीदी जा सकती है। सेलिया स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये और दिवा स्मार्टवॉच की कीमत 3,699 रुपये रखी गई है। वहीं आपको इनमें कलर्स भी मिल जाएंगे। दिवा और सेलिया सैल्मन पिंक, पर्ल व्हाइट, मेटल गोल्ड और आइवरी लेदर में मिलती है और ये प्रीमियम मैटेलिक, सॉफ्ट सिलिकॉन और स्ट्रैप्स के ऑप्शन में कई स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ आ रही है।

Pebble Diva and Celia के स्पेसिफिकेशन

स्लीक और स्टाइलिश मैटेलिक स्मार्टवॉच में एक गोल डायल दिया गया है, जिसमें फुल टच इंटरफेस और 600 एनआईटीएस ब्राइटनेस के साथ 1.32” एचडी डिस्प्ले मिलता है।नेक्स्टजेन ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ दिवा और सेलिया सेनोरा के लिए बेस्ट हैं जो आपकी पर्सनेलिटी को निखारती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्जिंग पर ये वॉच स्टैंडबाय मोड पर 7 दिनों तक चल सकती है।
फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में स्मार्ट रिमाइंडर, वेदर अपडेट, क्लॉक, कैलेंडर, वर्ल्ड क्लॉक, कैलकुलेटर और कस्टमाइज़ेबल वॉच फेस मिलते हैं। इसके अलावा वॉच में हार्ट रेट, एसपीओ2, स्लीप मॉनिटरिंग, पेडोमीटर आदि फीचर्स दिए गए हैं। आपको इस वॉच में स्पोर्ट्स के लिए मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts