- विज्ञापन -
Home Tech Pebble Royale: एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्लीक डिजाइन में आ गई नई...

Pebble Royale: एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्लीक डिजाइन में आ गई नई स्मार्टवॉच, कीमत 5 हजार से भी कम

Pebble Royale
Image Credit- Pebble

Pebble Royale: भारतीय मार्केट में स्मार्टवॉच की काफी डिमांड देखने को मिलती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी नई स्मार्टवॉच के बारे में जिसे स्लीक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि वियरेबल ब्रांड पेबल (Pebble) ने हालही में अपनी एक नई स्लीक डिजाइन वाली स्मार्टवॉच Pebble Royale को लॉन्च कर दिया है. इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त बैटरी बैकअप भी मिल जाता है.

Pebble Royale Features

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि पेबल रोयाल में चमड़े और सिलिकॉन पट्टियों के ऑप्शन के साथ एक गोल स्टेनलेस स्टील डायल है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का गोलाकार AMOLED ऑलवेज-ऑन डिसप्ले देखने को मिल जाएगा. पेबल रोयाल ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है और इसमें बिल्ट-इन सपोर्ट वॉयस असिस्टेंट है.

पॉवर के लिए स्मार्टवॉच में 5 दिनों का बैटरी बैकअप मिल जाता है. इतना ही नहीं इसमें हेल्थ ट्रैकिंग सुविधांए भी प्रदान कराई गई है. इसमें हृदय गति की निगरानी, SpO2 निगरानी, ​​नींद की निगरानी, ​​एक स्मार्ट कैलकुलेटर और एक स्टेप पेडोमीटर शामिल हैं. ये स्मार्टवॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है जिसका मतलब है कि ये स्मार्टवॉच पानी और धूल से भी नहीं खराब होती है. साथ ही इसमें टाइमर, विश्व घड़ी, टॉर्च और बहुत कुछ शामिल हैं.

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई पेबल रोयाल स्मार्टवॉच को कंपनी ने देश में 4299 रुपए में लॉन्च किया है. साथ ही इसे कंपनी ने व्हिस्की ब्राउन, कोबाल्ट ब्लू और पाइन ग्रीन जैसे रंगों में उतारा है. साथ ही इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो पेबल की ये नई स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version