- विज्ञापन -
Home Tech POCO F5 Series: भारतीय बाजार में पोको के दमदार फोन की एंट्री!मिल...

POCO F5 Series: भारतीय बाजार में पोको के दमदार फोन की एंट्री!मिल सकते हैं धांसू स्पेसिफिकेशन

POCO F5

POCO F5 Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको जल्द ही अपनी F5 सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज में दो मॉडल- POCO F5 और POCO F5 Pro शामिल किया जा सकता है। पोको के कंट्री हेड का कहना है कि कंपनी POCO F5 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर मॉडल नंबर 23049PCD8I के साथ एक नया POCO स्मार्टफोन नजर आया है।

POCO F5 गीकबेंच की लिस्टिंग

- विज्ञापन -

बता दें कि हाल ही में POCO F5 का भारतीय वेरिएंट मॉडल नंबर 23049PCD8I के साथ गीकबेंच 5 बेंचमार्क डेटाबेस पर लिस्ट हुआ जहां 1118 अंकों का सिंगल-कोर स्कोर और 4236 अंकों का मल्टी-कोर स्कोर किया गया था।

इसके अलावा POCO F5 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा जिसका कोडनेम मार्बलिन है। प्रोसेसर की बात करें तो 2.92GHz पर क्लॉक किए गए एक कोर, 2.50GHz पर क्लॉक किए गए तीन कोर हैं। जानकारी ये भी है कि POCO F5 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा।

लिस्टिंग से ये भी पता चलता है कि पोको के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और Android 13 प्री-इंस्टॉल दिया आएगा। फोन के टॉप पर MIUI स्किन होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version