Poco M6 Pro 5G: भारतीय बाजार में 5जी स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड देखी जा रही है. ऐसे में आज हम आपको एक 10 हजार रुपए से भी कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां दरअसल स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने कुछ समय पहले अपने एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) Poco M6 Pro 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को मार्केट से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. वहीं इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से डिस्कॉउंट के साथ खरीद सकते हैं.
Poco M6 Pro 5G Price
आपको बता दें कि दरअसल ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर पोको सेल चल रही है जिसमें आप इस स्मार्टफोन को 9999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Poco M6 Pro 5G को खरीदने पर 9950 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है. हालांकि यह डिस्कॉउंट आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडिशन पर निर्भर करता है.
Poco M6 Pro 5G
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.79-इंच की FHD+ डिस्प्ले प्रदान कराई गई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है. वहीं ये डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 के लेयर के साथ आता है. साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो पोको ने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
ये बैटरी 18W के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में USB type-C पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. Poco M6 Pro 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. ये फोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 4GB+128GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है.